पर्यावरण दिवस पर लायंस क्लब ने लगाए पौधे
रांची। पर्यावरण दिवस पर रांची लायंस सेंट्रल के सदस्यों ने पांच जून को कांके डैम स्थित चिल्ड्रन पार्क में फलदार और छायादार पौधे लगाए। इसमें आम, लीची, जामुन, कटहल, बरगद के पौधे शामिल हैं। लायन्स सेंट्रल के अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार ने कहा कि पेड़ कट रहे हैं। भवनों का निर्माण हो रहा है। वह दिन दूर नहीं है जब हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौके पर सचिव राम बांगर, कोषाध्यक्ष शुभम गिरि, सदस्य अन्नू पोद्दार, रेखा अग्रवाल, रुना शुक्ला, सुमित कुमार, ज्योति चौहान, योगेंद्र उरांव भी मौजूद थे।
No comments