Video Of Day

प्‍ले स्‍कूल में खेली इको फ्रेंडली होली

रांची। राजधानी के कोकर स्थित आदर्श प्‍ले स्‍कूल में इको फ्रेंडली होली मिलन का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने इको फ्रेंडली होली की महत्‍ता बताई। बच्‍चों ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाया। बच्‍चों को सावधानी से रंगों का प्रयोग करने की सलाह दी गई। 

No comments