Video Of Day

रांची में होगी कलरफुल होली: SSP

रांची। सौहार्द, एकता, भाईचारगी का प्रतीक होगा इस बार रांची का होली, क्योंकि इस बार होली और जुमा एक दिन पड़ रहा है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पूरे रांची शहर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाया जाए। इस उद्देश्य के साथ थाना अंतर्गत विभिन्न समुदायों के साथ शांति समिति की बैठक कराई जा रही है। उक्त बातें वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने हिंदपीढ़ी बड़ी मस्जिद स्थित शांति समिति की बैठक के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि रांची हमेशा भाईचारगी ,एकता के लिए मिसाल कायम किया। यहां के लोग समझदार है और प्रशासन को भी मदद करते हैं। इस उम्मीद के साथ 2 तारीख को होली है इस दिन जुमा पड़ रहा है, दोनों समुदायों के ख्याल को रखते हुए सुरक्षा के विशेष व्यवस्था की गई है। संबंधित थाना ताकि कोई असमाजिक तत्व  त्यौहार में खलल ना डालें। सभी थाना क्षेत्रों को भी सूचित किया गया है कि अपने-अपने थाना अंतर्गत पेट्रोलिंग करें। मोटरसाइकिल से भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो गली गली और मोहल्ले भ्रमण करेंगे। वही सभी से अपील की है कि किसी को जबरदस्ती होली के दिन और रंग ना डालें। सभी लोगों से अपील की गई है कि वह अपने अपने गली मोहल्ले और एरिया में शांति बनाए रखेंगे।

वही नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा है कि होली और जुमा को देखते हुए लगातार शांति समिति की बैठक की जा रही है ताकि पर्व खुशी और सौहार्द के साथ संपन्न हो सके। किसी भी समस्या से निपटने के लिए  रांची पुलिस तैयार है। अगर किसी को असुविधा लगे तो 100 में डायल करें और सूचना दे सकते हैं। वही श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा है कि रांची के लोग समझदार है। हर पर्व त्यौहार में एक दूसरे का मदद करते हैं और पूरे शहर भाईचारगी के साथ पर्व को मनाते हैं। इस बार भी पूरे सौहार्द और शांतिपूर्ण होली मनाएंगे।

वहीं पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हर पर्व त्यौहार में रांची वासियों में हर्ष देखी जाती है ये खुशियां होली में भी देखने को मिलेगी। रांची हर बार की तरह इस बार भी पूरे शहर में  शांतिपूर्ण होली खेलेगी और मिसाल कायम करेगी। वही लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है। विधि व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए हर चौक-चौराहों में गली मोहल्लों में धार्मिक स्थलों के पास भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। वही सभी धर्म के लोगो से अपील की गई है कि एक दूसरे का ख्याल करेंगे और सौहार्द और शांतिपूर्ण से होली मनाएंगे। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल्लाह कासमी, महबूब ,मंसूर गद्दी, पार्षद साजदा खातून, जमील अख्तर, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष इबरार अहमद, जमील गद्दी, सहित हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कई गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

No comments