दो अप्रैल के भारत बंद का एसीएस ने किया समर्थन
रांची। आदिवासी छात्र
संघ रांची विश्वविद्यालय समिति और विभिन्न संगठनों ने दो अप्रैल के भारत बंद का समर्थन
किया है। बंद से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखने की बात भी कही। इस बंदी को अखिल भारतीय
अनुसूचित जाति महासभा, केंद्रीय सरना समिति, अनुसूचित जाति-जनजाति परिषद, घासी समाम, पंचपरगना छात्र संघ, एससी/एससी दलित समाज संघ सहित
अन्य का समर्थन प्राप्त है। यह जानकारी शनिवार को प्रेस को समिति के सदस्यों ने दी।
उन्होंने कहा कि एससी/एससी
और ओबीसी को संविधान से मिले अधिकार को आरएसएस और भाजपा खत्म करने की साजिश कर रहे
हैं। अस्पृश्यता संबंधी मिले अधिकार को खत्म करने के लिए एसटी/एससी अत्याचार निवारण
अधिनियम 1989 में संशोधन किया जा रहा है। यह इस समाज के प्रति घोर अन्याय है। इसका
एक कारण न्यापालिका में आरक्षण नहीं होना है। सदस्यों ने कोर्ट में होने वाली जजों
की नियुक्ति में भी आरक्षण का प्रावधान लागू करने की मांग की। प्रेस वार्ता में संजय
महली, आरपी रंजन, ललित मुंडा, जॉन मिंज, द्वारिका दास, मनोज उरांव, कुलदीप टोप्पो, माइकल उरांव, राकेश मिंज भी मौजूद थे।
No comments