Video Of Day

Latest Post

राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण

रांची। राजधानी के पंडरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के परिसर में सत्रांत दिवस वार्षिकोत्सव और नए बाल संसदीय मंत्रिमंडल एवं सदन नेतृत्व मंडल का शपथ ग्रहण हुआ। आठवीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को रंगारंग विदाई दी गई। मुख्य अतिथि पंडरा पंचायत के मुखिया सुनील तिर्की थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुकरा कच्छप सहित जनप्रतिनिधि और अभिभावक भी मौजूद थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक प्रसाद सिंह ने वर्ष 2017- 18  का प्रगति प्रतिवेदन पेश किया। वर्ष भर की विद्यालय की उपलब्धियां और ख्यातियों का विवरण प्रस्तुत किया। 
विद्यालय के स्तर पर गठित पांच सदनों राधा कृष्णन हाउस, रमन हाउस, संत मदर टेरेसा हाउस, एपीजे अब्दुल कलाम हाउस और तेंदुलकर हाउस के नवचयनित पांच कप्तानों और उप कप्तानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस क्रम में विद्यालय स्तर पर पूर्ण लोकतांत्रिक पद्धति से चयनित अध्यक्ष सहित कुल 25 सदस्यीय मंत्रिमंडल को विद्यालय के प्रधानाचार्य और मुखिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में निर्वतमान मंत्रिमंडल के सदस्यों और सदन नेतृत्व मंडल के सदस्यों द्वारा विद्यालय ध्वज एवं सदन ध्वज का नवगठित मंत्रिमंडल को सौंपा।
विद्यालय स्तर पर और विद्यालय के बाहर आयोजित कई कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। 
सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार कुमारी निधि सिंह को, स्वच्छता पुरस्कार खुशी कुमारी को, सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी का पुरस्कार बबीता कुमारी को, सर्वश्रेष्ठ बुद्धिमता का पुरस्कार खुशी कुमारी को, नियमित और शत प्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार सेपाली कुमारी को, सर्वश्रेष्ठ मंत्री पुरस्कार प्रधानमंत्री कल्याणी कुमारी को, सर्वश्रेष्ठ उद्घोषिका का पुरस्कार सलेहा खातून को, सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार आयुष कुमार को, समर्पित कप्तान का पुरस्कार पंचमी कुमारी, सर्वश्रेष्ठ नृत्य कलाकार का पुरस्कार रंगोली गुप्ता को और परीक्षा सहयोगी का पुरस्कार काजल कुमारी को दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय से विदा हो रही वर्ग अष्टम की छात्राएं खुशी कुमारी, पंचमी कुमारी, सलेहा खातून और कल्याणी कुमारी सहित अन्‍य ने अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि ने कहा कि शीघ्र ही विद्यालय के संसाधनों की सुरक्षा के लिए और वांछित आवश्यकताओं की पूर्ति के चाहरदीवारी एवं मुख्य द्वार को ग्रीष्मावकाश तक पुनर्निर्मित कराया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुखिया कोष से विद्यालय के वांछित विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। 
नवगठित मंत्रिमंडल और सदन नेतृत्वमंडल द्वारा अष्टम वर्ग के 94 छात्र छात्राओं को एक-एक कर गुलाब का फूल अर्पित कर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें विद्यालय की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षिका रत्नप्रभा दास और मंत्री प्रियंका दुबे ने विदाई गीत के साथ बच्चों को विदाई दी। दो  अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र 2018 -19 के लिए तन मन धन से समर्पित होकर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानमंत्री पूजा रावत एवं रमन हाउस की कप्तान काजल कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन निर्वतमान प्रधानमंत्री कल्याणी कुमारी ने किया।

No comments