Video Of Day

Latest Post

विधायक अमित महतो को दो साल की सजा

विधायक अमित महतो, फाईल फोटो
रांची। झामुमो के सिल्‍ली विधायक अमित महतो को दो साल की सजा सुनाई गई है। सोनाहातू सीओ से मारपीट मामले में कोर्ट ने उन्‍हें सजा सुनाई। सजा के तुरंत बाद उन्‍हें बेल के लिए आवेदन दिया। उन्‍हें रिहा कर दिया गया है। जानकारी हो कि दो साल या अधिक की सजा होने पर विधायकी भी जा सकती है। पिछले दिनों झामुमो के गोमिया विधायक योगेंद्र यादव को रामगढ़ की अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी विधायक रद्द कर दी गई थी। इसके बाद हेमंत सोरेन ने स्‍पीकर और राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपकर उनकी विधायकी बहाल करने की मांग की थी। इस संबंध में कई तरह के तर्क दिए थे।

No comments