Video Of Day

Latest Post

निर्मला कान्‍वेंट स्‍कूल का वार्षिकोत्‍सव शनिवार को

रांची। राजधानी के देवी मंडप रोड स्थित निर्मला कान्‍वेंट स्‍कूल के सत्र 2017-18 का वार्षिकोत्‍सव सह पुरस्‍कार वितरण समारोह 24 मार्च को होगा। इसमें मुख्‍य अतिथि के तौर पर ट्रैफिक डीएसपी संजय रंजन सिंह मौजूद रहेंगे। अन्‍य अतिथियों में रांची के उपायुक्‍त महिमापत राय, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क के डिप्‍टी कमिश्‍नर मोहन सिंह दोराई, डीएसपी सुरजीत कुमार, विधानसभा के संयुक्‍त सचिव डी राना, सीसीएल के वित्‍त प्रबंधक संजय कुमार सिंह, राजेश गुप्‍ता, राजीव रंजन सिंह, दुर्गा उरांव, प्रो करमा उरांव हैं। कार्यक्रम मोरहाबादी के चिरौंदी स्थित साइं‍स सिटी में सुबह नौ बजे से दो बजे तक होगा। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से होगी। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इस अवसर पर स्‍कूल के टॉपर को पुरस्‍कृत किया जाएगा। बेस्‍ट हैंडराईटिंग, बेस्‍ट विहेवियर, बेस्‍ट स्‍पीकर का पुरस्‍कार भी दिया जाएगा।

No comments