Video Of Day

Latest Post

जेवीएम विधायक प्रकाश राम निलंबित

रांची। झाविमो के विधायक प्रकाश राम को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने राज्यसभा चुनाव में श्री राम के चुनाव एजेंट को दिखाकर वोट नहीं दिए जाने को गंभीरता से लिया। उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों नहीं उन्हें दल से निष्कासित कर दिया जाए। पार्टी एजेंट बंधु तिर्की ने विधायक द्वारा राज्यसभा चुनाव में किए गए मतदान को रद्द करने की मांग भी चुनाव आयोग से की गई है।

श्री मरांडी ने बताया कि इलेक्शन रूल्स वायलेशन 1961 की धारा 390 का उल्लंघन पर मतदान रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से की गई है। भाजपा ने पहले ही झाविमो के छह विधायकों को तोड़कर अपने दल में मिला लिया है। इन छह में से कुछ विधायकों को मंत्री बना दिया गया है। कुछ को बोर्ड निगम में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के विधायक खुद इससे वंचित हैं। उन्होंने कहा कि दलबदल मामले में विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में मामला पिछले 3.5 सालों से चल रहा है। सुनवाई में तारीख पर तारीख मिल रही है। श्री मरांडी ने आरोप लगाया कि भाजपा धनबल का प्रयोग कर रही है। भाजपा के पास एक सीट के लिए ही पर्याप्त संख्या बल था। दूसरे सीट के लिए भी उम्मीदवार देकर खरीद फरोख्त को बढ़ावा दिया गया।

No comments