बीसीसीएल के सीएमडी को ईसीएल का प्रभार
रांची। कोल इंडिया की
सहायक कंपनी ईसीएल के प्रभारी सीएमडी एके सिंह होंगे। वह धनबाद स्थित बीसीसीएल के सीएमडी
हैं। एक अप्रैल को वह पदभार ग्रहण करेंगे। ईसीएल वर्तमान सीएमडी एस चक्रवर्ती 31 मार्च
को रिटायर हो रहे हैं। इस संबंध में कोल इंडिया ने आदेश जारी कर दिया है। कोल इंडिया
की महाप्रबंधक (कार्मिक) तृप्ति पराग शॉ ने इस संबंध में सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी
को सूचित किया है।
जारी आदेश में लिखा गया है कि श्री सिंह एक अप्रैल से तीन महीने
या नियमित नियुक्ति या व्यवस्था होने तक सीएमडी के प्रभार में रहेंगे। कोल इंडिया
से किसी तरह का आदेश आने पर भी वह हट जाएंगे।
No comments