Video Of Day

सरहुल मिलन में पेश‍ किए गए सांस्‍कृतिक कार्यक्रम


रांची। आदिवासी छात्र संघ विवि समिति ओर आदिवासी युवा मोर्चा के तत्‍वावधान में राजधानी के अलबर्ट एक्‍का चौक में शुक्रेवार को सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी युवक और युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। उन्‍होंने सामूहिक रूप से सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
भागीरथी हॉस्‍टल, सरना हॉस्‍टल, कार्तिक उरांव हॉस्‍टल, राजा बिरला, सरस्‍वती हॉस्‍टल, ऊर्सूलाईन हॉस्‍टल, संत अन्‍ना हॉस्‍टल, संत जेवियर हॉस्‍टल और लॉयला हॉस्‍टल के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम पेश किए। समारोह की अध्‍यक्षता संजय महली, अजय टोप्‍पो ने की। 
मुख्‍य अतिथि डॉ करमा उरांव ने कहा कि आज युवा पीढ़ी जाग चुका है। अपनी संस्‍कृति को बचाने की जरूरत है। धर्म और संस्‍कृति के साथ छेड़छाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्‍न संगठनों के थियोडर किडो, मोती कच्‍छप, सत्‍यनारायण उरांव, राजू पाहन, शशि पन्‍ना, एलविन लकड़ा, सुरेंद्र पासवान, जॉन मिंज सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments