Video Of Day

Latest Post

पंचतत्‍व में विलीन हुए शहीद रंजीत


रांची। शहीद रंजीत खलखो पंचतत्‍व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्‍कार उनके पैतृक गांव मांडर के बुढ़ाखुखरा में शुक्रवार को किया गया। उनका शव रात में रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा था। शव के मांडर आने के क्रम में ब्राम्बे, मुडमा, मांडर में स्‍थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर उन्‍हें नमन किया। सभी लोग रंजीत अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। शव के आते ही परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। 
परिवार वालों के आंसू रोके नहीं रूक रहे थे। रो-रोकर उनका बुरा हाल था। मां, बहन, भाई तो बेहोश ही हो गये थे। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। अंतिम संस्‍कार से पहले सेना के जवानों ने उन्‍हें सलामी दी। स्‍थानीय विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। जानकारी हो कि जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में गुरूवार को रंजीत शहीद हो गए थे।
शहीद के परिजन को विधायक ने चेक सौंपा। बताते चलें कि मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने गुरूवार को शहीद के परिजन को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

No comments