Video Of Day

Latest Post

कवि केदारनाथ सिंह की याद में गोष्‍ठी शनिवार को


रांची। सर्वप्रिय कवि केदारनाथ सिंह की स्मृति में प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ और इप्टा के संयुक्त तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जलेस के एमजेड खान के मुताबिक यह शनिवार को शाम चार बजे से रांची स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के गेट न 29 के सभा कक्ष में होगा। इसमें पंकज मित्र की आवाज में कवि की बनारस कविता की वीडियो रिकॉर्डिंग की प्रस्तुति विशेष रूप से की जाएगी।

1 comment:

  1. केदारनाथ सिंह की स्मृति सभा 24 मार्च को मोराबादी में

    ReplyDelete