Video Of Day

प्रतियोगिता की तैयारी को अंतिम रूप दिया महावीर मंडल ने


रांची। श्री महावीर मंडल रांची महानगर की बैठक शुक्रवार को चर्च रोड स्थित मंडल कार्यालय में अध्यक्ष तिलकराज अजमानी की अध्यक्षता में हुई। इसमें झांकी प्रतियोगिता, ताशा प्रतियोगिता सह सम्मान पुरस्कार वितरण और शोभायात्रा के आयोजन पर चर्चा हुई। इसे व्यापक और सफल बनाने के लिए सदस्यों के बीच में काम का वितरण कर सभी को प्रभार दिया गया। श्री अजमानी के बताया कि पदधारी शनिवार को एक बजे विभिन्न अखाड़ों में जाकर छोटी बड़ी झांकियों के आयोजन समिति के पदधारियों से मुलाकात कर उन्हें झांकी लेकर आने का निमंत्रण देंगे। अध्यक्ष ने राम भक्तों से आग्रह किया है कि शनिवार को रात 10 बजे महानगर के मंच पर होने वाले जीवंत झांकियों के कार्यक्रम में पहुंच कर आप कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं। जीवंत झांकी के सारे कलाकार दिल्ली से आ रहे है। झांकियो का कार्यक्रम पूरी रात चलेगा।
गणेश वंदन के साथ दीप प्रज्वलित कर झांकी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण का शुभारंभ होगा। झांकियों के विजेताओं के चयन के लिए तीन सदस्‍यों की निर्णायक समिति बनाई गई है। पुरस्कृत पदधारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। पुरस्‍कार वितरण डीसी और एसपी करेंगे। पुरुस्कार में देने के लिए शील्ड तैयार कर लिया गया है। बैठक का संचालन महामंत्री मुनचुन राय ने किया। मौके पर संरक्षक रामधन बर्मन, संगठन मंत्री रविंदर वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बंशीधर मुंजाल, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, सह संयोजक योगेश अग्रवाल, अजय बथवाल, संजय मिनोचा, शेखर शरण, सागर कुमार, दिलीप स्वर्णकार, प्रवीण बगड़िया, पंकज कुमार, शंभू कुमार, अमर कुमार, कृष्णा कुमार, निरंजन शर्मा, दिलीप सोनी, संदीप मुखर्जी, रामू सोनी, रामधन बर्मन भी मौजूद थे।

No comments