Video Of Day

Latest Post

इंडिया इनोवेशन ग्रोथ प्रोग्राम के तहत होंगी नई खोज

नई दिल्ली। भारत में उद्यमिता विकास के उद्देश्य से 2018 का इंडिया इनोवेशन ग्रोथ प्रोग्राम 2.0 राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में लांच किया गया। इससे सामाजिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई खोज के लिए 2 मिलियन डॉलर का फंड आएगा। भारत सरकार के विज्ञान और तकनीक विभाग, लॉकहीड मार्टिन कॉरपोरेशन और टाटा ट्रस्ट्स की ओर से 2017 में इंडिया इनोवेशन ग्रोथ प्रोग्राम 2.0 शुरू किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य सस्ते सुलभ और स्वीकार्य समाधानों से स्वदेशी नवाचारों को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम भारत के नए आविष्कारकों को कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, जल, ऊर्जा, जीवन विज्ञान, वैमानिकी, जैव प्रौद्योगिकी, केमिस्ट्री, कम्युनिकेशन, कंप्यूटिंग, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, निर्माण, सामग्री, नैनो प्रौद्योगिकी, पेट्रोकेमिकल्स, सेमी कंडक्टर और परिवहन जैसे क्षेत्रों में नए-नए विचार बाजार में लाने और नए प्रॉडक्ट की मार्केटिंग का अवसर प्रदान करता है।
आईआईजीपी 2.0 को पहले ही प्रारंभिक सफलता मिल चुकी है। साल 2017 के पांच विजेताओं ने भारत और विदेश में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना शुरू कर दिया है। दो अन्य लोगों ने फील्ड ट्रायल किए हैं, जबकि तीन ने अवधारणा के सबूत और उत्पाद के प्रमाणीकरण का सफलतपूर्वक निर्माण किया है। आईआईजीपी भारत में अपनी तरह की एकमात्र सार्वजनिक-निजी साझेदारी है और विश्व स्तर की रणनीति बनाने के लिए नए आविष्कारकों को प्रशिक्षित करके राजनैतिक सफलता प्राप्त की है। आपसी सौहार्द और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन मुहैया कराने, व्यापारिक विकास में मदद करने में भी आईआईजीपी काफी आगे है।

No comments