Video Of Day

Latest Post

वनांचल ग्रामीण बैंक से 9 लाख 77 हजार रुपए की डकैती

दुमका। जामा थाना क्षेत्र के महारो स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक में गुरुवार को 9 लाख 77 हजार रुपए की डकैती की घटना हुई। 5 बाइक से आए 5 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और डकैती के बाद बैंक मैनेजर व कैशियर का मोबाइल फोन लेकर भाग गए। इनमें से तीन अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था। जबकि दो ने चेहरे पर गमछा लपेट रखा था।

चौकीदार ने रोका तो तान दी रिवॉल्वर
पुलिस सीसीटीवी फुटैज के माध्यम से मामले की जांच में जुट गई है। पूरे बैंक की सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल एक चौकीदार के भरोसे है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे 5 बाइक पर सवार होकर 5 लोग आए और बैंक में घुसने लगे। हेलमेट और गमछा बांधे होने की वजह से चौकीदार राजेंद्र ने उन लोगों को रोक दिया और हेलमेट खोलकर बैंक में जाने की बात कही। इसी दौरान पांचों ने रिवॉल्वर निकाल लिया और राजेंद्र पर तान दी। इसके बाद पांचों अपराधी अंदर चले गए।

बैंक मैनेजर और कैशियर को अपने कब्जे में ले लिया
बैंक के अंदर जाते ही उन्होंने सबसे पहले बैंक मैनेजर और कैशियर को अपने कब्जे में ले लिया और करीब 9 लाख 77 हजार रुपए लूट कर चलते बने। जाते वक्त उन्होंने बैंक मैनेजर और कैशियर का मोबाइल फोन भी लूट लिया। घटना की सूचना पर फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटैज के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

No comments