वैशाखी पर्व पर गुरुद्धारा में सजेगा दीवान
रांची। गुरूद्धारा श्री गुरू सिंघ सभा मेन
रोड, रांची की प्रबंधक
कमेटी के ततवावधान में वैशाखी पर्व 13 और
14 अप्रैल को मनाया जा रहा है। कार्यक्रम गुरुद्धारा और गुरु नानक स्कूल में होगा।
गुरुद्धारा में 13 अप्रैल की शाम सात बजे से रात 9.30 बजे तक दीवान सजेगा। इसमें श्री
बंगला साहिब दिल्ली वाले रागी जत्था भाई कुलवंत सिंह प्रभात और कथा वाचक गियानी सबरजीत सिंह लुधियाना वाले अपना प्रोग्राम देंगे। इसकी समाप्ति के बाद गुरू का लंगर अटूट
बरतेगा।
शुक्रवार को सब्जी काटने की सेवा गुरु नानक स्कूल में तीन बजे से होगी। स्कूल
में 14 अप्रैल की विशेष दीवान दस बजे से ढाई बजे तक सजेगा। इससे पहले सुबह 9 बजे
से समूह संगत की ओर से सहज पाठ होगा। समाप्ति के बाद गुरू का लंगर अटूट बरतेगा। यह
जानकारी गुरुद्धारा साहिब मेन रोड के महासचिव किरपाल सिंघ ने दी।
No comments