स्थापना दिवस पर पीएनबी में लगा रक्तदान शिविर
रांची। स्थापना दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक में 12
अप्रैल को रक्तदान शिविर लगाया गया। देश भर के 76 सर्कल और प्रधान कार्यालय मे एक
साथ रक्तदान शिविर लगा। इसमें करीब 5,000 यूनिट ब्लड जमा हुआ। कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से गुवाहाटी
तक रेडक्रास, आईएमए, जिला अस्पताल, ब्लड बैंक के सहयोग से यह शिविर लगा।
रांची में ऑल इंडिया पीएनबी
ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। संगठन के प्रशांत शांडिल्य ने
बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार देश को प्रतिवर्ष 12 मिलियन आवश्यकता के
बदले केवल 9 मिलियन ब्लड यूनिट ही प्राप्त होते है। स्वस्थ्य इंसान के शरीर मे 35
से 45 दिनों में फिर से रक्त का निर्माण हो जाता हैं। गर्मियों में रक्त की
आपूर्ति और कम होती है। ऐसे समय पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारियों ने प्रत्येक
केंद्र में रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर 1964 को स्थापित
ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन 53 वर्षो में सितम्बर 2017 को 27000
सदस्यों साथ बैंकिग इंडस्ट्री में तीन लाख बीस हजार सदस्यों वाले आईबोक का सबसे
बड़ा घटक हैं। हमारा जिम्मेदार संगठन विभिन्न लोकोपयोगी यथा अनाथालय, विद्यालयों, वृद्धाश्रम, दिव्यांगों, आर्थिक रूप से कमजोर
वर्गों के बच्चों की शिक्षा जैसे कार्यक्रमों में समय-समय पर सहयोग करते रहता है।
हमारे द्वारा विभिन्न स्थलों पर रक्तदान, नेत्रदान, स्वास्थ्य शिविर लगाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को वहन किया
जाता है।
No comments