श्याम मंदिर में एकादशी संर्कीतन का आयोजन
रांची।
राजधानी के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरूवार को बरूथिनी एकादशी पर एकादशी
संर्कीतन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बाबा श्री श्याम का रंग बिरगे फूलों की मालाओ
से (गजरों) श्रृंगार किया गया। उन्हें नवीन वस्त्र (बागा) पहनाये गये। मंदिर में
ही स्थापित श्री बालाजी महाराज और शिव परिवार का भी फूलों की मालाओं से विशेष
श्रृंगार गोपाल मुरारका, अशोक लडिया ने किया। बाबा श्री श्याम को पेडा, सूखे मेवों, तरह तरह के फलों, केसरिया दूध, राबड़ी, पान आदि का भोग
लगाया गया। रात को श्री श्याम मित्र मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बाबा
का अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किया।
बाबा के दरबार में हरि पेडीवाल, श्रवण ढाढ़निया, श्याम सुन्दर शर्मा, सलज अग्रवाल, साकेत ढाढनिया, राजेश ढाढनिया, गौरव अग्रवाल, राजेश चौधरी अन्य
श्रद्धालुओं ने भजनों की गंगा बहाई। दरबार में आए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद विष्णु
चौधरी, प्रवीण सिघानिया, पंकज गाडोदिया, रोहित अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने बांटा। रात एक बजे महाआरती किया
गया। महामंत्री
आनंद शर्मा ने बताया कि श्री श्याम बाबा का अमावस्या महास्नान 16
अप्रैल को कराया जाएगा।
No comments