Video Of Day

सांसद से जन समस्या पर की चर्चा

लोहरदगा। राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू गुरूवार को लोहरदगा पहुंचे। उपायुक्त विनोद कुमार, नगरपार्षद अध्यक्ष अनुपमा भगत, विधायक सुखदेव भगत, वार्ड पार्षद सदस्य कमलेश साहू आदि ने उनके आवास पहुंचे। सांसद को गुलदस्तार भेंट कर उन्हेंु बधाई दी। नव निर्वाचित नगरपरिषद अध्यक्ष और विधायक ने लोहरदगा की जन समस्या और हाल के राजनीतिक मुद्दे पर सांसद से चर्चा की।

No comments