Video Of Day

ट्रस्‍ट ने दिव्‍यांग बच्‍चों को भोजन कराया


रांची। एमआरएस श्री कृष्‍ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्‍ट के सदस्‍यों ने गुरूवार को दिव्‍यांग बच्‍चों को भोजन कराया। सदस्‍य हरमू रोड के कुम्‍हार टोली स्थित सृजन हेल्‍प गए। वहां रह रहे नि:शक्‍त, मूकबधीर और मंदबुद्धि बच्‍चों को भोजन के साथ समोसा, क्रीमबन, लस्‍सी, टॉफी आदि का वितरण किया। इस अवसर पर चिरंजीलाल खंडेलवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मोहन लाल खंडेलवाल, शिव भगवान अग्रवाल, धीरज गुप्‍ता, आलोक सिंह भी मौजूद थे।

No comments