Video Of Day

मंगलपाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय


रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के तत्‍वावधान में गुरुवार को श्री राणी सती दादी का मंगलपाठ श्री राणी सती मंदिर परिसर में किया गया। मंगलपाठ वाचिका स्‍नेहा मेवाड़ ने भजनों की गंगा बहाई। भजनों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।
यहां 201 महिलाओं ने दादी जी का गान किया। कार्यक्रम के आयोजन में अध्‍यक्ष किरण खेतान, सचिव मीना टाईवाला, कोषाध्‍यक्ष सरिता बथवाल, कार्यक्रम संयोजिका चंदा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, राधा ड्रोलिया, श्‍वेता बाला, पूजा सरावगी, अन्‍नु पोद्दार सहित पूर्व अध्‍यक्ष और सदस्‍यों ने सहयोग किया। भक्‍ताेें ने दिव्‍य ज्‍योत, प्रसाद और महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

No comments