Video Of Day

मूक बधिर बच्‍चों के साथ मनाई होली

रांची। जेसीआई रांची उड़ान के सदस्‍यों ने सृजनसंस्‍था के मूक बधिर बच्‍चों के साथ होली मनाई। रांची के पहाड़ी मंदिर स्थित संस्‍था के बच्‍चों को रंग और पिचकारी भेंट की। उन्‍हें अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। जेसीआई के डीवीपी मनीष खाटूवाला ने संस्‍था के लिए 50 ग्राम के चांदी का सिक्‍का भेंट स्‍वरूप दिया था।

उड़ान की अध्‍यक्ष दीप्ति बजाज और सचिव भावना काबरा ने संस्‍था के प्रमुख को इसे भेंट किया। पानी बचाने की पहल करते हुए हाली मिलन में सूखे रंगों को प्राथमिकता देने की बात कही। इसके अलावा सदस्‍यों ने अपर बाजार में भी होली मिलन का आयोजन किया। 
इस अवसर पर संस्‍थापक अध्‍यक्ष राखी जैन, पूर्व अध्‍यक्ष वृंदा अग्रवाल, अर्चना मुरारका, पल्‍लवी साबू, संतोष तुलस्‍यान, बरखा गाड़ोदिया, रूबी जैन, शिखा खिरवाल, उषा खेमका, रांखी गंगवाल, सारिका सिंह, अनिता अग्रवाल, विनिता सिंघानिया, मनीषा, उमा जैन, पूजा केशरी, बिनिता, इशा, उर्मिला, मोनिका, अनुराधा, रिंकी मोदी, सुमन, आशु, संगीता शर्मा, पूजा जालान सहित अन्‍य मौजूद थीं।

No comments