सीटू दो अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाएगा
केरल। कोजीकोड (केरल) में चल रही सीटू की जेनरल काउंसिल
मीटिंग के फैसले के अनुसार दो अप्रैल को राष्ट्रव्यापी में विरोध दिवस मनाया जाएगा।
कई श्रम कानूनों को बदलकर चार आचार संहिता बनाकर मजदूरों के अधिकारों पर हमला करने
और सभी क्षेत्रों में परमानेंट रोजगार या नियमित रोजगार की जगह सीमित समय के
रोजगार (टर्म एम्प्लॉयमेंट) पर नियुक्त करने की इजाजत देने के लिए कानून में
प्रावधान करने के खिलाफ इसका आयोजन किया गया है। एनसीओईए के महासचिव आरपी सिंह ने सभी
एरिया कमिटियों को अपने क्षेत्रों में धरना, प्रदर्शन, गेट मीटिंग, आम सभा, पीट मीटिंग
कर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही है।
No comments