Video Of Day

छात्र संगठनों ने शहादत दिवस मना निकाला मार्च


रांची। भारत की जनवारी नौजवान सभा और भारत का छात्र फेडरेशन ने शहादत दिवस पर शुक्रवार को शहादत मार्च निकाला। यह रांची के विश्‍वकर्मा मंदिर लेन से शुरू होकर मेन रोड होते हुए अलबर्ट एक्‍का चौक तक आया। इसमें शामिल सदस्‍य इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्‍यवाद मुर्दाबाद, शहीदों तेरे आरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, आदि नारे लगा रहे थे। इससे पहले माकपा राज्‍य कार्यालय में गोष्‍ठी हुई। इसकी अध्‍यक्षता राज्‍य अध्‍यक्ष सुरेश मुंडा ने की। राज्‍य सचिव संजय पासवान ने कहा कि भगत सिंह के सपनों का भारत का निर्माण अधूरा है। इसके पूरा करने के लिए छात्र नौजवानों को संगठित होकर संघर्ष करना होगा। इस अवसपर सुभाष मुंडा, अमित मुंडा, कपिल महतो, विनोद महतो, गणपति भोक्‍ता, दिनेश महतो, बुधराम उरांव, प्रतीमा तिडू, वि‍नीता कुमारी, कृति सिंह मुंडा, बसंत महतो, आकाश कुमार आदि ने भी अपने विचार रखें।

No comments